रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित SBI बैंक के पास सोमवार को एक महिला से बाइकसवार अपराधी (Bike Rider Criminal) पांच लाख रुपये छिनकर फरार हो गये।
पीड़ित महिला का नाम गीता देवी है। वह नामकुम के जोरार निवासी रिटायर्ड फौजी प्रभात शंकर (Retired Army Prabhat Shankar) की पत्नी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैंक और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
जानकारी के अनुसार गीता देवी अपने भतीजे के साथ नामकुम थाना क्षेत्र स्थित SBI Bank अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे निकालने गयी थीं।
उनकी बेटी का विवाह 25 जनवरी को होना है। पैसे निकालकर जैसे ही वह बैंक से बाहर निकली।
इसी दौरान पहले से रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने महिला से पैसे से भरा बैग छीन लिया और रामपुर की ओर फरार हो गये। पुलिस बैंक और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।