बोकारो में महिला से बाइक सवार बदमाशों ने की 1.5 लाख की लूट

News Alert
1 Min Read

बोकारो: चास थाना (Chas Thana) क्षेत्र अंतर्गत सोलागडी तालाब (Solagadi Pond) के समीप बाइक (Bike) सवार बदमाशों (Gangsters) ने रेणुका देवी से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग झपट (Looting) ले गए।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

घटना मनोज कुमार महतो की पत्नी रेणुका देवी के साथ हुई। पीड़ित ने चास मुफस्सिल थाना को घटना की जानकारी दे दी है।

पुलिस बैंक (Bank) और पोस्ट ऑफिस (Post Office) में लगे सीसीटीवी के फुटेज (CCTV Footage) को खंगाला रही है। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) भी कर है।

Share This Article