BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, तेलंगाना उपचुनाव में अधिकारियों का तबादला नियम के खिलाफ

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तेलंगाना में मुनुगोड़े (93) विधानसभा क्षेत्र के संबंध में अधिकारियों के स्थानांतरण (Transfer) और पोस्टिंग के मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) से दिशानिर्देशों के उल्लंघन की शिकायत की है।

दिशा निर्देशों का किया जा रहा उल्लंघन

केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन और BJP महासचिव तरुण चुग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग (Election Commission) से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को एक ज्ञापन सौंप कहा कि राज्य में हो रहे उपचुनाव में अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग के मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है।

2016 से इसी पद पर कार्यरत हैं

आयोग को सौंपे ज्ञापन में BJP नेताओं ने कहा कि महेश भागवत (IPS) पुलिस आयुक्त (Rachakonda), हैदराबाद के रूप में कार्यरत हैं। वर्ष 2016 से इसी पद पर कार्यरत हैं।

उक्त अधिकारी का उसी निर्वाचन क्षेत्र की सीमा में बने रहना भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है, जो उप-चुनाव में अधिकारियों के विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरण और पोस्टिंग के संबंध में है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उचित कार्रवाई करने की मांग

पत्र में आगे कहा गया कि केंद्रीय चुनाव आयोग दिशा-निर्देशों के अनुसार यदि किसी अधिकारी ने पिछले 4 वर्षों के दौरान 3 साल पूरे कर लिए हैं या छठे महीने के अंतिम दिन या उससे पहले 3 साल पूरे कर रहे हैं तो ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) की सीमा से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

BJP प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत आयोग से उचित कार्रवाई करने की मांग की।

Share This Article