BJP जीतेगी MCD चुनाव: प्रवेश वर्मा

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) की मतगणना (Vote Counting) के प्रारंभिक रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आम आदमी पार्टी (AAP) से पीछे चल रही है।

लेकिन, पश्चिमी दिल्ली से BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को कहा कि BJP MCD चुनाव में जीत हासिल करने जा रही है। शुरुआती रुझान अंतिम परिणाम नहीं हैं।

BJP की सीटें कम हो सकती हैं

वर्मा ने कहा कि BJP की सीटें कम हो सकती हैं, लेकिन पार्टी पराजित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि MCD के अच्छे कामों को जनता नहीं भूलेगी। केजरीवाल की सरकार (Kejriwal’s government) ने जनता से सिर्फ छल किया है। इस बात को जनता जानती है।

उल्लेखनीय है कि आप अभी तक MCD की 75 सीटें जीत चुकी है। वहीं BJP ने 55 सीटों पर जीत हासिल की है और कांग्रेस (Congress) सिर्फ चार सीटों पर जीत हासिल कर सकी है। आप रुझानों में फिलहाल BJP से आगे चल रही है।

Share This Article