बोकारो पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 58 हजार रुपये का काटा चालान

Central Desk
1 Min Read

बोकारो: फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग मेें बेरमो थाना के समीप बोकारो ट्रेफिक डीएसपी पूनम मिंज (Traffic DSP Poonam Minj) के आदेशा पर बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया गया।

इस दौरान बाइक के हेलमेट तथा चार पहिया वाहन के सीट बेल्ट के अलावा कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई।

बाइक चालकों को दी गई चेतावनी

इसमें चालको के द्वारा कागजात, हेलमेट सहित अन्य कागजात नहीं होने कारण चालान काटा गया। वहीं 57 हज़ार ऑनलाइन चालान और 1 हज़ार का ऑफलाइन चालान (offline challan) काटा गया।

बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के सारे दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं।

Share This Article