गिरिडीह: Giridih के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महतोडिह में बुधवार को सड़क हादसे में चचेरे भाई बहन की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मटरुखा गांव निवासी जयदेव मंडल के बेटे अजय कुमार (18) और दीपक मंडल की आठ साल की बेटी साक्षी कुमारी बाइक से महितोडीह से घर आ रहे थे।
इसी दौरान एक ट्रैक्टर (Tractor) ने दोनों भाई बहनों को टक्कर मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। महतोडीह पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।