रामगढ़: गोला- मुरी मार्ग के हारुबेड़ा के समीप रविवार को ट्रक ने एक ऑटो को धक्का मार दिया, जिससे ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गयी।
घटना में भाई-बहन की मौत (Death of Siblings) घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला (Community Health Center Gola) में प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ रेफर (Ramgarh Refer) कर दिया गया।
ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से यह हुआ हादसा
मृतकों की पहचान सीमना लोहार (17) एवं इसकी बहन चांद लोहार (पांच ) दोनों के पिता अमृत लोहार (Amrit Lohar) के रूप में हुई। जबकि घायलों में देवाशीष लोहार, कालीचरण कर्मकार, एकादशी देवी, दिलीप लोहार, बहादूर कर्मकार, अमृत लोहार, सूरज लोहार, समीर लोहार सहित अन्य शामिल है। सभी नावाडीह सुईसा पश्चिम बंगाल निवासी बताये जाते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही इनके परिजन गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां दोनों भाई-बहन की मौत (Death of Siblings) होने से परिजनों बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी बोरोबिंग स्थित एक व्यक्ति के यहां
ईंट बनाने का काम करते थे। सभी मजदूर होली की छुट्टी में घर जा रहे थे। इस बीच एक ट्रक ने ऑटो को धक्का मार दिया, जिससे ऑटो (Auto) अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ।