भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ के दौरान BSF ने पांच बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

किशनगंज: भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) सीमा पर घुसपैठ के दौरान BSF ने एक बांग्लादेशी दलाल के साथ चार बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। साथ ही सीमा पर तस्करी को विफल कर मवेशी, फेनसेडिल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को जब्त किया है।

सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले से सटे उत्तर बंगाल फ्रंटियर के 98 बटालियन BSF के BOP हिमालय के सीमा प्रहरियों ने एक बांग्लादेशी दलाल सहित चार बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल करीम, इस्लाम, सफीकुल इस्लाम, अस्मत अली को जलिअटरी मोड के सामान्य क्षेत्र से उस समय पकड़ा गया, जो अवैध रूप से सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे।

पकड़े गए बांग्लादेशी दलाल समेत बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi citizens) को जब्त मोबाइल के साथ मेखलीगंज थाने को सौंप दिया गया है।

71 मवेशी, 571 बोतल फेनसेडिल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया

वहीं भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत 61 बटालियन BSF के BPO हिली के सीमा प्रहरियों ने एक बांग्लादेशी महिला नागरिक को उस समय पकड़ा गया जब वह अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी। पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला को पुलिस स्टेशन (police station) हिली को सौंप दिया गया है।

इसके अलावा उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान (Anti smuggling campaign) चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमवर्ती क्षेत्रों से 71 मवेशी, 571 बोतल फेनसेडिल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article