इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकलीं बंपर भर्ती, आवेदकों के पास होनी चाहिए ये योग्यता

News Alert

IB Recruitment 2022 : इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के जरिए सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO), जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (jio), सुरक्षा सहायक (SA), हलवाई-सह-कुक, कार्यवाहक के 766 पदों पर भर्ती किया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://www.mha.gov.in/sites/default/files/VACANCYCIRCULARIB_04072022.pdf पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

पदों का विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 766 पद भरे जाने हैं. इनमें I / कार्यकारी (ACIO), सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी- II / कार्यकारी, कनिष्ठ खुफिया अधिकारी- I / कार्यकारी, कनिष्ठ खुफिया अधिकारी- II / कार्यकारी, सुरक्षा सहायक / कार्यकारी, कनिष्ठ खुफिया अधिकारी- I (मोटर ट्रांसपोर्ट, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-ग्रेड- II (मोटर ट्रांसपोर्ट), सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट), हलवाई-कम-कुक, केयरटेकर और जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर- II / टेक शामिल हैं।

आवाश्यक योग्यता

केंद्रीय पुलिस संगठनों या राज्य पुलिस संगठनों या रक्षा बलों के तहत अधिकारी आईबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईबी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास आईबी एसीआईओ अधिसूचना 2022 (IB ACIO Notification) में उल्लिखित आवश्यक पात्रता मानदंड होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और पात्र अधिकारियों के आवेदन, जिन्होंने पिछली प्रतिनियुक्ति के बाद से 3 साल की कूलिंग-ऑफ अवधि पूरी कर ली है, और जिन्होंने पहले 1 से अधिक प्रतिनियुक्ति नहीं की है, उन्हें आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरकर इस पते पर भेजना है।

the Assistant Director/G-3, Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs, 35 S P Marg, Bapu Dham, New Delhi-110021, आपका आवेदन 19 अगस्त से पहले पहुंच जाना चाहिए।

वेतन

सैलरी की बात करें तो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर -I/एग्जीक्यूटिव (Group B) को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 47,600 रुपये महीना से लेकर 1,51,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर -II/एग्जीक्यूटिव को 44,900 रुपये महीना से लेकर 1,42,400 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी। Junior Intelligence Officer-I/Executive को 29,200 रुपये महीना से लेकर 92,300 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी