PGI में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

इस बाबत निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि पहले 450 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था।

News Update
2 Min Read
Top view of a white desktop with magnifying glass over the word JOB

लखनऊ: जिन अभ्यर्थियों को PGI में नौकरी चाहिए उनके लिए एक खुशखबरी है।

यहां पर बंपर भर्ती निकली है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

PGI में डॉक्टरों (Doctors) से लेकर विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों (Employees) की भर्ती शुरू हो गई है।

दावा किया जा रहा है कि दो से 3 महीने में पूरी भर्ती प्रक्रिया हो जाएगी।PGI में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन Bumper recruitment in PGI, apply soon

1 साल के दौरान 2 बार PGI में भर्ती निकला

बता दें कि PGI में बड़ी संख्या में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical Staff), नर्सिंग और अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के पद खाली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

1 साल के दौरान 2 बार PGI में भर्ती निकला है।

भर्ती संबंधी सभी जानकारी PGI की वेबसाइट पर

इस बाबत निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि पहले 450 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था।

इसमें 252 नर्सिंग और बाकी टेक्नीशियन (Technician) के पद थे। ये सभी पद भरे गए।

उसके बाद 905 नर्सिंग ऑफिसर के खाली पद भरे गए। अब तीसरी बार में करीब 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

13 गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है। सभी अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर होगी।

उन्होंने बताया कि भर्ती संबंधी सभी जानकारी PGI की वेबसाइट (Website) पर अपलोड है। अभ्यर्थी वहां से जानकारी ले सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article