रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) का बैंक खाता फ्रीज होने के चलते अब राज्य के बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को बिल (bill) जमा करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा खाता फ्रीज होने के चलते जेबीवीएनएल (JBVNL) का इसमें करीब सात करोड़ (7crore) रुपये फंस गया है।
ऐसे में निगम के सामने भी परेशानी खड़ी हो गई है। बता दें कि जेबीवीएनएल (JBVNL) ने एसपीएमएल (SPML) कंपनी को कुछ काम सौंपा था।
लेकिन काम में विलंब के चलते जेबीवीएनएल ने इसे हटा दिया था। इसी के खिलाफ कंपनी कोर्ट चली गई थी और कोर्ट ने कंपनी के पक्ष में निर्णय दिया।
जेबीवीएनएल की अपील पर सुनवाई से पहले ही कंपनी के पक्ष में फैसला
इसके खिलाफ जेबीवीएनएल कॉमर्शियल कोर्ट (commercial court) में गया मगर कोर्ट ने जेबीवीएनएल की अपील पर सुनवाई से पहले ही कंपनी (company) के पक्ष में फैसला सुना दिया।
इसके बाद जेबीवीएनएल का आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक अकाउंट फ्रीज (Bank Account Freeze) कर दिया गय। इस फैसले के खिलाफ जेबीवीएनएल हाईकोर्ट (High Court) में 30 नवंबर को अपील करेगा।
बता दें कि निगम का खाता फ्रीज होने से अब लोगों को इस खाते में बिजली का बिल जमा करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में निगम भी राशि का आदन-प्रदान इस खाते से नहीं कर पा रहा है।