Canara Bank ने कर्ज पर 0.15 फीसदी तक ब्याज दर बढ़ाई, नई दरें लागू

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने विभिन्न अवधि के ऋण के लिए कोष की सीमान्त लागत (MCLR) आधारित लोन ऋण दर में 0.15 फीसदी तक का इजाफा किया है।

केनरा बैंक की बढ़ी हुई नई दरें मंगलवार से लागू हो गई है।

केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि एक साल की MCLR दर 0.15 फीसदी बढ़कर 7.75 फीसदी हो जाएगी, जो 7.65 फीसदी थी।

बैंक का एक साल के लिए MCLR दर बढ़ने का असर यह होगा कि उपभोक्ता लोन, ऑटो लोन, व्यक्ति लोन और होम लोन महंगे हो जाएंगे।

आरबीआई साल 2022 में 3 बार रेपो रेट बढ़ा चुका है, जो 5.40 फीसदी है

बैंक के मुताबिक एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि वाले लोन के लिए MCLR  में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि तीन महीने के लोन के लिए एमसीएलआर में 0.15 फीसदी का इजाफा किया गया है, जो इस बढ़ोतरी के साथ 7.25 फीसदी हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले महीने नीतिगत दरों रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था, जिसके बाद कई वाणिज्यिक बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

RBI साल 2022 में 3 बार रेपो रेट बढ़ा चुका है, जो 5.40 फीसदी है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक सितंबर को MCLR की दरों में इजाफा किया था।

Share This Article