Cancer Patient Best Food : कैंसर (Cancer) एक बड़ी बीमारी है और इससे पीड़ित लोगों को कई तरह के परहेज करने पड़ते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल (Article) में कुछ ऐसे फूड्स (Foods) के बारे में जिसका सेवन करने से आपको Cancer की समस्या से लड़ने में काफी ज्यादा ताकत मिलेगी। इसका सेवन करके आप काफी हद तक Cancer की बीमारी से बच सकते हैं।
अनार (Pomegranate)
अगर आपको या फिर आपके जानने वाले किसी भी व्यक्ति को Cancer हुआ है तो उनके लिए अनार का सेवन काफी ज्यादा फायदेमंद होगा।
क्योंकि अनार में पॅालिफिनॅाल्स (Polyphenols) पाया जाता है जो कैंसर के खतरे को काफी हद तक दूर करता है।
चुकंदर (Beetroot)
Cancer से पीड़ित व्यक्ति के लिए चुकंदर का सेवन काफी ज्यादा राहत दे सकता है। क्योंकि चुकंदर में एस्कॅार्बिक एसिड (Ascorbic Acid) पाया जाता है।
इसके अलावा इसमें कैरोटीनॅायड्स (Carotenoids) और फ्लेवोनॅायड्स (Flavonoids) पाए जाते हैं जो Cancer से लड़ने के साथ साथ इसके खतरों को भी दूर करते हैं।
टमाटर (Tomato)
टमाटर में लाइकोपीन (Lycopene) पाया जाता है जो Cancer से लड़ने में काफी ज्यादा सहायक होता है। ऐसे में अगर आपको Cancer की बीमारी को रोकना है तो टमाटर का सेवन करना चाहिए।
संतरा (Orange)
संतरा का सेवन भी Cancer की बीमारी को रोकता है। इसके अलावा नींबू (Lemon) के सेवन से भी Cancer की बीमारी से लड़ने में काफी ज्यादा मदद मिलती है।
ये Vitamin C से भरपूर होते हैं जो शरीर के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होते हैं।
ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)
Cancer से लड़ने के लिए अखरोट (Walnut), बदाम (Almond) और काजू (Cashew) में पाए जाने वाले प्रोटीन (Protein) और Vitamin E यूवी रेडिएशन (UV Radiation) और Cancer फैलाने वाले तत्वों को शरीर में आने से रोकते हैं।
ऐसे में अगर आपको भी Cancer से बचना है या फिर Cancer की बीमारी से निजात पाना है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। इससे संबंधित कोई भी कदम उठाने से पहले अपने विशेषज्ञ से अवश्य संपर्क करें।