धनबाद: शुक्रवार की देर रात धनबाद थाना (Dhanbad Police Station) क्षेत्र के नैया इलाके में फॉर्च्यूनर कार (Fortuner Car) ने इंजीनियर दंपती सहित उनके मासूम बच्चे को रौंद डाला।
घटनास्थल पर ही BCCL में सर्वेयर के पद पर कार्यरत राणा दास और उनकी पत्नी मानसी दास की से मौत हो गई।
बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
बच्चे की हालत को देखते हुए उसे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल (Durgapur Mission Hospital) में भर्ती कराया गया है।
विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह की गाड़ी से हुआ हादसा
इस मामले में राणा के भाई ने कहा कि राणा अपने बेटे ऋषभ दास को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गए हुए थे।
उनकी पत्नी भी साथ गई हुई थी। दिखा कर लौटते समय रास्ते में हादसा हुआ।
ऋषभ ने बताया ने बताया कि यह गाड़ी झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह की कंपनी मेसर्स सिंह नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है।
घटना की खबर मिलने पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह देर रात SNMMCH अस्पताल पहुंची और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।