मुख्यमंत्री आवास घेराव मामले में 23 नामजद समेत 500 छात्रों पर मामला दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: नियोजन नीति (Employment Policy) के खिलाफ छात्र संगठनों (Student Organizations) का मुख्यमंत्री का घेराव कार्यक्रम के दौरान धक्का-मुक्की और धारा 144 का उलंघन किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बेड़ो अंचलाधिकारी सुमंत तिर्की (Sumant Tirkey) की ओर से गोंदा थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी में 23 को नामजद और 500 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय (Chief Minister’s Residence and Secretariat) के चारों ओर दो मीटर की परिधि में धारा 144 (Section 144) लगी हुई थी।

मुख्यमंत्री आवास घेराव मामले में 23 नामजद समेत 500 छात्रों पर मामला दर्ज-Case filed against 500 students including 23 nominated in Chief Minister's residence siege case

सड़क में आवागणन पूरी तरह से ठप

इसके बावजूद झारखंड स्टेट यूनियन (Jharkhand State Union) के बैनर तले छात्रों ने कांके रोड राम मंदिर चौराहा को जाम कर दिया। साथ ही बैरिकेडिंग तोड़कर CM आवास की ओर जाने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्हें रोक कर मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन करने की बात पुलिसकर्मियों ने उन्हें कही। लेकिन छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे सड़क में आवागणन पूरी तरह से ठप हो गया। इसमें स्कूली बसें और एम्बलेंस (School Buses and Ambulances) भी एक घंटे फंसी रही।

मुख्यमंत्री आवास घेराव मामले में 23 नामजद समेत 500 छात्रों पर मामला दर्ज-Case filed against 500 students including 23 nominated in Chief Minister's residence siege case

छात्रों ने धारा 144 का किया उलंघन

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया और उसे बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (Birsa Munda Football Stadium) कैंप जेल में रखा गया। उन्हें शाम में PR बांड में छोड़ा गया।

बाकी छात्रों को हटाया गया तो उन्होंने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर दी। जिसमें कुछ छात्रों को चोटे आयीं है।

आंदोलन कर रहे छात्रों ने धारा 144 (Section 144) का उलंघन किया। साथ ही पुलिस के साथ धक्का मुक्की और सड़क को अवरूद्ध किया है।

Share This Article