Case registered against IPS Bhagyashree Navatke: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने IPS अधिकारी Bhagyashree Navatke के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया है।
CBI ने गुरुवार को यह जानकारी दी। CBI के मुताबिक भाग्यश्री नवटेके ने 2020-22 के बीच जलगांव स्थित भाईचंद हीराचंद रईसनी क्रेडिट (Bhaichand Hirachand Raisani Credit) सोसाइटी से संबंधित कथित 1,200 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच का नेतृत्व किया था।