2.87 lakh youth will get jobs: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) की घोषणा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता Champai Soren ने बुधवार को जारी एक खुले पत्र में बड़ा वादा कर दिया है।
उन्होंने वादा किया कि आगामी चुनावों में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो प्रदेश के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार दिया जाएगा।
सरकार बनने के बाद 2.87 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। लगभग 5 लाख लोगों को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
अपने कार्यकाल की दिलाई याद
पत्र में चंपाई ने अपने योगदान की भी याद दिलाते हुए कहा है कि पिछले साढ़े चार दशकों के अपने बेदाग राजनैतिक सफर में हमने हमेशा युवाओं, छात्रों, महिलाओं एवं बड़े-बुजुर्गों समेत समाज के सर्वांगीण विकास हेतु काम किया है।
हमारे कार्यकाल में दर्जनों डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक तथा अन्य शिक्षण संस्थानों का निर्माण शुरू किया गया था। पांच महीनों के अल्पकालिक कार्यकाल के दौरान शुरू की गई विभिन्न नियुक्ति प्रक्रियाओं (Hiring processes) को रोकने की जद्दोजहद ने ना सिर्फ आपको, बल्कि मुझे भी खासा निराश किया है।