Miscreants started Fighting: बुधवार को सुबह करीब 3:00 बजे 7-8 लोग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या पेटरवार-रामगढ़ पथ पर लेपो गांव स्थित लक्ष्मी लाइन होटल (Lakshmi Line Hotel) में पहुंचे।
खाना मांगा। होटल संचालक ने बताया कि इस वक्त सभी स्टाफ सोने चले गए हैं, खाना नहीं मिल सकेगा। इस बात से नाराज होकर बदमाशों ने मारपीट (Fighting) शुरू कर दिया।
उन्होंने एक स्टाफ का सिर फाड़ डाला। आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ भी की। गल्ले से पैसे भी निकाल लिए।
पुलिस में शिकायत, करवाई की मांग
होटल संचालक Mithlesh Mahato ने पेटरवार पुलिस को लिखित शिकायत में कार्रवाई की मांग की है। जानकारी मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी होटल पहुंची।
उपरोक्त सभी आरोपियों को थाने ले गई। मारपीट की घटना में कार सवार महाराष्ट्र निवासी महेश यादव (34 वर्ष) और बिहार के गया निवासी सुनील कुमार (37 वर्ष) को भी चोट लगी है। कार सवार सभी लोग रांची से चलकर बाघमारा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में जा रहे थे।