चाईबासा में पांच किलो का प्रेशर IED बम बरामद

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पश्चिमी सिंहभूम: जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सोमवार को भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन (Maoist Banned Organization) के नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए पांच किलो एक प्रेशर LED Bomb को पुलिस ने बरामद किया।

बताया जा रहा है कि टीम जब कुईड़ा हाथीबुरु के आसपास जंगली क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में LED बम को विस्फोट किया गया, जिसमें CRPF के 60वीं बटालियन के सहायक अवर निरीक्षक देवेंद्र काकोटी स्प्लिंटर (Devendra Kakoti Splinter) लगने से जख्मी हो गए।

बम निरोधक दस्ता ने उसे नष्ट कर दिया

पुलिस ने इसके बाद चलाए गए सर्च अभियान में हाथीबुरु के जंगली इलाके में नक्सलियों के लगाए गए पांच किलो के एक प्रेशर LED बम को बरामद किया।

बाद में मौके पर ही बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) ने उसे नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद भी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

Share This Article