चाईबासा : 16 साल से फरार भाकपा माओवादी समीर को पुलिस ने दिया सरेंडर करने का निर्देश, घर पर चिपकाए इश्तेहार

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा : 16 साल से फरार भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist Organization) के सदस्य समीर उर्फ समीर गागराई (Sameer Gagarai) को गुदरी पुलिस ने सरेंडर करने का निर्देश दिया है।

दरअसल 16 साल से फरार भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य समीर के घर पर कोर्ट से जारी इश्तेहार चिपका कर एक माह के भीतर माननीय न्यायालय चाईबासा (Honorable Court Chaibasa) में सरेंडर करने का निर्देश दिया है।

गुदड़ी थाना प्रभारी जफर अली के नेतृत्व में गुदड़ी व चक्रधरपुर पुलिस ने गुदड़ी थाना कांड संख्या 2/2006 दिनांक तीन जनवरी 2006 के प्राथमिक अभियुक्त समीर उर्फ समीर गागराई, पिता- गोना गागराई के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत हाथिया गांव स्थित घर में Court द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाया है।

Share This Article