रांची: ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के खिलाफ शुक्रवार को आरोप गठित कर दिया है।
रांची ED की विशेष कोर्ट ने प्रेम प्रकाश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की धारा तीन और चार के तहत आरोप गठित किया है। आरोप गठन की प्रक्रिया के बाद अब कोर्ट प्रेम प्रकाश के मामले में ट्रायल शुरू कर सकता है।
ED ने 25 अगस्त को गिरफ़्तार किया था प्रेम प्रकाश को
उल्लेखनीय है कि पावर ब्रोकर (Power Broker) के नाम से चर्चित प्रेम प्रकाश को ED ने 25 अगस्त को गिरफ़्तार किया था। ED ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से दो AK 47 और 60 गोलियां बरामद की थी।
प्रेम प्रकाश पर राजनेताओं और अफसरों की मिलीभगत से ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) कराने से लेकर ठेका पट्टा दिलाने तक का आरोप है। इससे पूर्व ED की अदालत ने 28 फरवरी को प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) का डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर दिया था।