तेज बारिश के बीच भागती हुई घर आ रही थी महिला, वज्रपात की चपेट में आने से मौत

Central Desk
1 Min Read

Gumla Death by Lightning: गुमला (Gumla) जिला मुख्यालय से सटे चेटर निवासी 60 वर्षीय बेबी देवी की रविवार की शाम करीब 6 बजे वज्रपात (Thunderclap) के चपेट में आने से मौत हो गई।

घटना के बाद परिजन घायल बेबी देवी को लेकर Sadar Hospital पहुंचे जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटी के घर गई हुई थी महिला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेबी देवी रविवार को अपने घर से कुछ दूर बेटी के घर गई हुई थी।

शाम होने पर बेटी के घर से वापस आते वक्त तेज बारिश (Rain) के साथ बिजली कड़कने लगी। लेकिन इसके बावजूद कहीं आश्रय लेने के बजाय बेबी देवी खेत के रास्ते से भीगते हुए घर लौट रही थी।

इसी दौरन वह अचानक वज्रपात की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे लेकर तत्काल Sadar Hospital पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article