चतरा पुलिस ने की भाकपा माओवादी के दो इनामी नक्सलियों की संपत्ति कुर्क

Digital News
1 Min Read

चतरा: पुलिस (Police) ने भाकपा माओवादी (CPI Maoist) के 10 लाख इनामी शीर्ष जोनल कमांडर (Zonal Commander) अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव के बिहार के गया जिले में स्थित नकटिया में संपत्ति (Property) कुर्क (Attachment)  की है।

वहीं पांच लाख के इनामी संतोष भुइयां के चतरा स्थित केवालिया में संपत्ति कुर्क की गयी है।

केवालिया स्थित चल संपत्ति कुर्की की

अमरजीत यादव हंटरगंज थाना (कांड संख्या 16 /16) में दर्ज एक मामले में फरार चल रहे थे। कोर्ट (Court) के आदेश पर गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित नकटिया में बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से चल संपत्ति (Property) की कुर्की की गयी।

वहीं पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर संतोष भुइयां हंटरगंज थाना (कांड संख्या 156/16) में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था। कोर्ट से आदेश मिलने पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के केवालिया स्थित चल संपत्ति कुर्की की गयी।

TAGGED:
Share This Article