शिबू सोरेन से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

News Alert
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने गुरुवार को मोरहाबादी स्थित आवास में पिता और राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) से मुलाकात की।

CM ने उन्हें 14 सितंबर को संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 1932 का खतियान आधारित झारखंड का स्थानीय निवासी की परिभाषा एवं पहचान के लिए विधेयक, 2022 के गठन की स्वीकृति दिए जाने एवं अन्य बड़े निर्णयों के संबंध में अवगत कराया।

हमारी सरकार हर क्षेत्र में बेहतर दिशा देकर आगे बढ़ा रही है

मुख्यमंत्री (CM) ने उनसे कहा कि हमारी सरकार आपके सपनों को पूरा कर रही है। आपके लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद जिस उद्देश्य से अलग झारखंड राज्य मिला है।

अब उस राज्य को हमारी सरकार हर क्षेत्र में बेहतर दिशा देकर आगे बढ़ा रही है। शिबू सोरेन ने CM Soren को हरेक राज्य वासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने का आशीर्वाद दिया।

Share This Article