मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार जुलाई को धनबाद में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह, SSP संजीव कुमार सहित तमाम पदाधिकारियों ने गोल्फ ग्राउंड (Golf Ground) का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चार जुलाई को गोल्फ ग्राउंड में दोपहर 12.30 बजे से निर्धारित है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों (Different Departments) की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा।

सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई

निरीक्षण (Supervision) के क्रम में स्टेज, पंडाल, गोल्फ ग्राउंड के प्रवेश एवं निकास द्वार, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी, डी-बॉक्स, सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई।

गोल्फ ग्राउंड में उपायुक्त संदीप सिंह, SSP संजीव कुमार, DDC शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी (District Planning Officer) महेश भगत, DSO भोगेद्र ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article