हजारीबाग: बरही के विजैया में स्थित माउंट ओलवेट स्कूल (Mount Olivet School) में सोमवार को Children’s day की धूम रही। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों का मन मोहा।
वहीं समारोह का उद्घाटन करते हुए हेड मास्टर विजय कुमार यादव के द्वारा मिठाई बांटी गई। वहीं उन्होंने बच्चों व उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि Chacha Nehru को बच्चों के प्रति काफी प्रेम था।
उसी तरह से हम लोगों को भी बच्चों के बीच प्रेम रखकर शिक्षा देना चाहिए।
इस मौके उपस्थित लोग
इस मौके पर हेड मास्टर (Head Master) विजय कुमार यादव, इंचार्ज राजदेव यादव, कुमारी रेखा, कंप्यूटर शिक्षक मुकेश यादव, दीपक शर्मा, इंदर देव शर्मा, दिलीप भारती, संदीप कुमार, बहादुर, सकलदेव, मनोज कुमार, भगवान प्रसाद, अंजू, रेनू, रीना, काजल, ममता, जीनत, ट्विंकल आदि उपस्थित थे।