Bengal Registry Office: गुरुवार को बंगाल रजिस्ट्री कार्यालय (Bengal Registry Office) से हुए फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney) मामले में CID ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। ये समीर और अभिषेक बताई जा रहे हैं।
जिस भूखंड को लेकर कार्रवाई हुई है, वह रांची के पिठोरिया (Pithoria) इलाके में स्थित है, उसका कुल रकबा 7.21 एकड़ है।
सभी लोगों के खिलाफ पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज
जानकारी के अनुसार, जमीन जमुआरी मौजा के खाता नंबर 10,11,33,29 और प्लॉट नंबर138,139,140,142,160,161 और 162 है। जमीन पर खुद का मालिकाना हक बताने वाले सुशांत घोष ने इस सभी लोगों के खिलाफ पिठोरिया थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है।
पिठोरिया थाना (Pithoria Police Station) में दर्ज प्राथमिकी (FIR) को Takeover करते हुए CID ने जांच शुरू की है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।