Clash between Shia and Sunni in Pakistan: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय (Shia and Sunni communities) के लोगों में कई दिनों से जारी झड़पों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई घायल भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में पिछले सप्ताह के आखिर में हुईं झड़पें जारी हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार से झड़पों में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। हाल के वर्षों में कुर्रम सांप्रदायिक हिंसा का केंद्र रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि वे देश के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में भूमि विवाद को सांप्रदायिक हिंसा में बदलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस क्षेत्र में दोनों पक्षों के चरमपंथी समूह काफी सक्रिय हैं।
काफी समय से बना हुआ है तनाव
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ अली ने कहा कि अधिकारी कबायली बुजुर्गों की मदद से तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कुर्रम में शांति वार्ता के बाद दोनों पक्ष हिंसा नहीं करने पर राजी हो गए हैं। सुन्नी बहुल पाकिस्तान की 24 करोड़ आबादी में करीब 15 फीसदी शिया मुसलमान हैं और दोनों समुदायों के बीच काफी समय से तनाव बना हुआ है।
वैसे तो दोनों समुदाय के लोग देश में काफी हद तक शांतिपूर्ण ढंग से रहते हैं फिर भी कुछ इलाकों में खासकर कुर्रम जिले के कुछ ऐसे हिस्सों में उनके बीच दशकों तनाव देखा जाता है जहां शिया समुदाय (Shia community) का प्रभुत्व है। जुलाई में भी भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के कई लोगों की मौत हो गई थी।