रामनवमी पर बंगाल में हुई हिंसा पर CM ममता बनर्जी का आया बयान, मेरे कहने के बावजूद शोभा यात्रा का क्यों बदला गया रूट

अगर पुलिस ने उनको इजाजत दी है या गलत किया है तो सख्त रवैया अपनाया जाएगा। मैं दंगाइयों को सपोर्ट नहीं करती। वे देशद्रोही (Terrorist) होते हैं

News Desk
4 Min Read

कोलकाता: Ram Navami के मौके पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंसा हुई है। वहां Howrah के काजीपारा (Kajipara) में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान किसी वजह से माहौल बिगड़ा और बात आगजनी (Arson) तक पहुंच गई।

कई वाहनों और दुकानों को फूंक दिया गया। मामले पर अब बंगाल (Bengal) की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का बयान आया है। उन्होंने इस हिंसा को दंगे का नाम दिया है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। दूसरी तरफ BJP ने भी पलटवार किया है।

रामनवमी पर बंगाल में हुई हिंसा पर CM ममता बनर्जी का आया बयान, मेरे कहने के बावजूद शोभा यात्रा का क्योंम बदला गया रूट- CM Mamta Banerjee's statement came on the violence in Bengal on Ram Navami, despite my saying why the route of Shobha Yatra was changed

शोभा यात्रा का रूट बदला गया

अपने बयान में ममता बोलीं कि उन्होंने पहले ही कहा था कि मुस्लिम बहुल इलाके (Muslim Dominated Areas) से यात्रा निकालते वक्त सावधानी बरतें, वहां से परहेज करें। बंगाल CM ने यह भी दावा किया कि शोभा यात्रा का Route बदला गया था।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस वालों की इसमें संदिग्ध भूमिका (Suspicious Role) पाई गई तो उनपर भी एक्शन होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

रामनवमी पर बंगाल में हुई हिंसा पर CM ममता बनर्जी का आया बयान, मेरे कहने के बावजूद शोभा यात्रा का क्योंम बदला गया रूट- CM Mamta Banerjee's statement came on the violence in Bengal on Ram Navami, despite my saying why the route of Shobha Yatra was changed

विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने निकाली थी शोभायात्रा

मामला हावड़ा के शिबपुर का है। जानकारी के मुताबिक, वहां शाम को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान ही हिंसा हुई।

हिंसा (Violence) की वजह फिलहाल सामने नहीं आई। लेकिन बाद के कुछ Videos जरूर सामने आए हैं। वहां कई वाहनों को आग के हवाले किया गया है, ये Video में साफ दिख रहा है।

इसके अलावा वहां पथराव (Stone Pelting) भी हुआ है। फिलहाल Police ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और आगे जांच जारी है।

रामनवमी पर बंगाल में हुई हिंसा पर CM ममता बनर्जी का आया बयान, मेरे कहने के बावजूद शोभा यात्रा का क्योंम बदला गया रूट- CM Mamta Banerjee's statement came on the violence in Bengal on Ram Navami, despite my saying why the route of Shobha Yatra was changed

‘मैंने पहले ही चेतावनी दी थी’

इस हिंसा पर ममता ने कहा, ‘मेरे आंख और कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा। मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से शोभायात्रा (Procession) को लेकर ना जाएं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए थी।

मैंने कहा था कि राम नवमी (Ram Navami) पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है।’ ममता ने आगे हावड़ा हिंसा (Howrah Violence) को दंगे का नाम दिया। वह बोलीं, ‘मैंने सुना है कि हावड़ा में दंगा हुआ है।’

बता दें कि CM ममता Kolkata में केंद्र सरकार के खिलाफ 30 घंटे के धरने पर बैठी थीं। यह धरना आज खत्म हो गया। इसके पूरा होने पर ही ममता ने हावड़ा हिंसा (Howrah Violence) पर भी बात की।

रामनवमी पर बंगाल में हुई हिंसा पर CM ममता बनर्जी का आया बयान, मेरे कहने के बावजूद शोभा यात्रा का क्योंम बदला गया रूट- CM Mamta Banerjee's statement came on the violence in Bengal on Ram Navami, despite my saying why the route of Shobha Yatra was changed

‘शोभायात्रा में बुलडोजर और तलवार लेकर आने की इजाजत किसने दी’

ममता ने आगे सवाल उठाते हुए कहा, ‘शोभायात्रा (Procession) में बुलडोजर (Bulldozer) और तलवार लेकर आने की इजाजत किसने दी थी। मैंने सुना है कि हावड़ा रैली (Howrah Rally) में बुलडोजर लेकर लोग पहुंचे थे।

इतना साहस उनके पास कहां से आया। इसका जवाब कौन देगा। हम सख्त एक्शन लेंगे। उन्होंने (शोभायात्रा निकाल रहे लोगों) रूट क्यों बदला। उनका मकसद दूसरे समुदाय (Community) को नुकसान पहुंचाना था। जनता की अदालत में कोई साजिश नहीं टिक पाएगी।’

रामनवमी पर बंगाल में हुई हिंसा पर CM ममता बनर्जी का आया बयान, मेरे कहने के बावजूद शोभा यात्रा का क्योंम बदला गया रूट- CM Mamta Banerjee's statement came on the violence in Bengal on Ram Navami, despite my saying why the route of Shobha Yatra was changed

मैं दंगाइयों को सपोर्ट नहीं करती

वह आगे बोलीं, ‘Police को साफ निर्देश थे, रूट फिक्स थे। अनधिकृत मार्ग (Unauthorized Route) पर रैली नहीं निकलनी थी। अगर पुलिस ने उनको इजाजत दी है या गलत किया है तो सख्त रवैया अपनाया जाएगा। मैं दंगाइयों को सपोर्ट नहीं करती। वे देशद्रोही (Terrorist) होते हैं।’

Share This Article