नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) से किए गए एक Tweet पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी भारत जोड़ो नही बल्कि भारत तोड़ो यात्रा पर है।
पार्टी ने कांग्रेस से Tweet को Delete करने की मांग करते हुए सवाल किया कि गांधी परिवार को आग से इतना प्यार क्यों है।
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को अविलंब अपने Twitter Handle से Tweet को Delete कर देना चाहिए। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार व कांग्रेस को आग से इतना प्यार क्यों है।
पात्रा ने कहा कि सिखों के 1984 के नरसंहार के दौरान पंजाब जला था और सिखों को मौत के घाट उतारा गया था।
RSS की पोशाक रही हाफ पैंट में आग लगी दिखाई दे रही है
दरअसल, कांग्रेस ने एक तस्वीर Tweet की है। इस तस्वीर में RSS की पोशाक रही हाफ पैंट में आग लगी दिखाई दे रही है और लिखा गया है कि देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने के लिए BJP-RSS द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई के लिए कांग्रेस एक-एक कदम आगे बढ़ रही है।
पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं कर रहे। यह ‘भारत तोड़ो’ और ‘आग लगाओ यात्रा’ है। उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब Congress ने ऐसा किया है।
BJP प्रवक्ता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सवाल किया कि क्या वे इस देश में हिंसा चाहते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए।