संविधान दिवस : रांची पुलिस लाइन में जवानों ने ली शपथ

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Ranchi (रांची) के कांके रोड (Kanke Road) स्थित पुलिस लाइन (Police Line) में शनिवार को संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) का आयोजन किया गया।

ग्रामीण SP नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस लाइन में उपस्थित सार्जेंट मेजर, DSP सहित अन्य जवानों ने संविधान (Constitution) की रक्षा करने का शपथ ग्रहण किया।

इस दौरान भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की सामूहिक शपथ ली गई। इस कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ भी किया गया।

Share This Article