जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना (Sidgora Police Station) क्षेत्र के भुइयांडीह लाल भट्ठा के रहने वाले शालीग्राम यादव (Shaligram Yadav) ने घर के सामने के रास्ते पर गिट्टी गिराकर रास्ता बंद करने का विरोध किया तो उनके पड़ोसियों (Neighbours) ने घर में घुसकर मारपीट की।
जिसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन पुलिस ने जब मामला दर्ज नहीं किया तब मामला SSP तक पहुंच गया।
अंत में शालीग्राम (Shaligram) की ओर से कोर्ट (Court) में शिकायतवाद दर्ज कराया गया है। मामला सिदगोड़ा पुलिस (Sidhgora Police) ने दर्ज कर अब जांच शुरू की है।
6 दिसंबर को हुई थी घटना
मामले में आरोपी पड़ोस (Neighbourhood) के रहने वाले मुन्ना यादव, कृष्णा यादव, प्रदीप यादव, सुमन देवी, ज्योति कुमारी और पुष्पा देवी को बनाया गया है।
घटना के बारे में शालीग्राम ने कहा है कि 6 दिसंबर को घटना घटी थी। घटना के दिन दोपहर 12 बजे आरोपियों ने उनके घर के ठीक सामने में ही गिट्टी गिरवा दिया था। इससे उनके परिवार के सदस्य घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इसका उन्होंने विरोध किया था।
शीलाग्राम (Shaligram) का कहना है कि सभी आरोपी रात के 8 बजे फिर से घर पर लाठी और रॉड लेकर आ गये।
वे तो घर में घुस गये थे, लेकिन बाहर आने पर उनके साथ मारपीट की गयी। इस बीच घर के बाहर रखे TV, कुर्सी व अन्य सामान को भी आरोपियों (Accused) ने क्षतिग्रस्त कर दिया।