नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर से भारत में दस्तक दे रहा है। लेकिन इस बार अपने नए उप-स्वरूप XBB (Subformat XBB) 1.16 (XBB 1.16) के रूप में।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट (Health Ministry Report) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 754 नए कोरोना केस मिले हैं, वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई है। देश के कई राज्यों में मामलों में तेजी से उछाल आया है।
इन राज्यों में तेजी से बढ़ा है वायरस का खतरा
महाराष्ट्र में Corona से दो मौतें हुईं वहीं 155 नए मामले दर्ज किए गए। तेलंगाना में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में Positivity Rate 5% से 10% के बीच है। चलिए आपको बताते हैं XBB 1.16 के मामले बढ़ने, इसके लक्षण और इससे बचने के क्या उपाए हो सकते हैं?
अंतरराष्ट्रीय कोविड ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म (International Covid Tracking Platform) कोवस्पेक्ट्रम (Covespectrum) के अनुसार, भारत में COVID XBB का एक नया स्वरूप, XBB 1.16 के मामले बढ़ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भारत के बाद इस स्वरूप के मामले सबसे ज्यादा ब्रुनेई, अमेरिका और सिंगापुर में देखने को मिल रहे हैं।
महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे अधिक मामले
International Covid Tracking Platform Covespectrum के अनुसार भारत के राज्य महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किया गया।
भारत के जीनोम सिक्वेंसिंग नेटवर्क (Genome Sequencing Network) के एक शीर्ष के मुताबिक XBB 1.16 XBB.1.5 से नहीं पैदा हुआ है लेकिन दोनों XBB और XBB.1 के ही स्वरूप हैं।
यह है इसके मुख्य लक्षण
अभी तक XBB 1.16 Variant के अलग से कोई लक्षण नहीं बताये गए हैं लेकिन इसके कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार है- सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना, खांसी, इनके अलावा मरीजों को पेट दर्द, बेचैनी और दस्त जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं।
कमजोर लोगों को रखना होगा अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल
नया संस्करण (Version) तेज गति से फ़ैल रहा है। वायरस के म्यूटेंट प्रतिरक्षा (Mutant Immunity) से बचने में होशियार हैं और प्रकृति में संक्रामक हैं। कोविड का एक अन्य स्वरूप Omicron जोकि XBB 1.16 का ही स्वरूप माना जाता है, जो अपने उच्च संक्रमण के लिए प्रसिद्ध है।
इसलिए लोगों को अपना और कोरोना के प्रति कमजोर लोगों का खयाल रखना चाहिए।
इन बातों का रखें खास ख्याल
कोरोना से बचने के उपाय तो लगभग सभी को मालूम हैं लेकिन अभी फ़िलहाल Influenza H3N2 Virus भी देश में कोहराम मचा रखा है तो थोड़ा ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इन नियमों का रखें ध्यान-
i) Infection का कोई भी लक्षण हो तो बाहर जाने से बचें।
ii) उन लोगों के पास जाने से बचें जिनमें संक्रमण के लक्षण हों।
iii) बिना मास्क पहने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
iv) किसी को Corona है तो उसे बच्चों और बुजुर्गों से अलग रखें।
v) हाथों को साबुन से धोते रहें या सैनिटाइजर (Sanitizer) का इस्तेमाल करें।
H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस भी मचा रखी है तबाही
H3N2 Influenza Virus के भय के बीच XBB 1.16 ने भय मचा रखा है। Influenza से अब तक देश में 7 लोगों की जान चली गई है।
आपको मालूम हो कि H3N2 एक मौसमी Influenza Virus है जो वायरल परिवार Orthomyxoviridae का हिस्सा है। लेकिन ये वायरस (H3N2) फेफड़े को प्रभावित नहीं करता।