COVID-19 : डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 7 की मौत, दुनिया के TOP-5 संक्रमित देशों की लिस्ट में पहुंचा भारत

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Vaccination Campaign) के तहत अभी तक एंटी COVID वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं

News Desk
4 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: India एक बार फिर से दुनिया उन पांच देशों में शामिल हो गया है, जहां इन दिनों सबसे ज्यादा संक्रमण (Infection) के मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों (Statistics) पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना (Corona) के रिकॉर्ड केस बढ़े हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,038 नए मामले (New Cases) दर्ज किए गए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 29 हजार 284 हो गई है। वहीं, इलाजरत मरीजों (Treated Patients) की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है।

COVID-19 : डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 7 की मौत, दुनिया के TOP-5 संक्रमित देशों की लिस्ट में पहुंचा भारत- COVID-19: Corona figures start to scare, 7 deaths, India reached the list of TOP-5 infected countries of the world

पिछले 24 घंटे में  7 संक्रमितों ने जान गंवा दी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से दिल्ली और पंजाब (Delhi and Punjab) में दो-दो लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र (Maharashtra) और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हो गई। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 संक्रमितों ने जान गंवा दी। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 901 हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

COVID-19 : डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 7 की मौत, दुनिया के TOP-5 संक्रमित देशों की लिस्ट में पहुंचा भारत- COVID-19: Corona figures start to scare, 7 deaths, India reached the list of TOP-5 infected countries of the world

दुनिया के 5 सबसे संक्रमित देशों में फिर भारत शामिल

Worldometers के आंकड़ों के अनुसार, भारत (India) एक बार फिर से उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित (Infected) मिल रहे हैं।

रविवार को दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा 9724 लोग संक्रमित पाए गए। दूसरे नंबर पर रूस में 9,591, जापान में 6290, फ्रांस (France) में 6027 लोग संक्रमित मिले। इसके बाद भारत में 3,641 लोग संक्रमित पाए गए थे।

COVID-19 : डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 7 की मौत, दुनिया के TOP-5 संक्रमित देशों की लिस्ट में पहुंचा भारत- COVID-19: Corona figures start to scare, 7 deaths, India reached the list of TOP-5 infected countries of the world

दिल्ली-पंजाब में भी कोरोना से मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से दिल्ली और पंजाब (Delhi and Punjab) में दो-दो लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र (Maharashtra) और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हो गई। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 संक्रमितों ने जान गंवा दी। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 901 हो गई है।

COVID-19 : डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 7 की मौत, दुनिया के TOP-5 संक्रमित देशों की लिस्ट में पहुंचा भारत- COVID-19: Corona figures start to scare, 7 deaths, India reached the list of TOP-5 infected countries of the world

COVID-19 से मृत्यु दर कितनी फीसदी है?

मरीजों (Patients) के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है। अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Vaccination Campaign) के तहत अभी तक एंटी COVID वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी (Global Pandemic) से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में दो नाम और जोड़े हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 फीसदी है।

Share This Article