दुमका में 1 लाख रुपये से भरा थैला छीन भागे अपराधी

News Desk
1 Min Read

दुमका: बाइक सवार उचक्कों (Bike Riders) ने पैदल जा रहे व्यक्ति से एक लाख रुपये से भरा थैला छीन लिया। घटना गुरुवार दोपहर नगर थाना (City ​​Police Station) क्षेत्र में हुई।

घटना की सूचना पीड़ित ने नगर थाना पुलिस को दी

जानकारी के अनुसार जेल रोड ग्रांड स्टेट निवासी राजेश कुमार शर्मा शहर के SBI बाजार (SBI Markets) ब्रांच से एक लाख रुपये की निकासी कर झोला में डाल पैदल लेकर घर जा रहा था।

रास्ते में परिसदन भवन (Council Building) के पीछे गेट के समीप ब्लैक रंग के पल्सर पर सवार दो उचक्कों ने राजेश के हाथ से झोला झपट लिया। घटना की सूचना पीड़ित ने नगर थाना (City ​​Police Station) पहुंच पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Share This Article