हजारीबाग में दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर अपराधी उड़ा ले गए 5.50 लाख रुपए

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: अपराधी (Criminal) दिनदहाड़े कोर्रा थाना क्षेत्र स्थित बाबू गांव में गुरुवार को ग्रामीण बैंक (Grameen Bank) के पास खड़ी I-20 Car का शीशा तोड़कर 5.50 लाख रुपए कैश उड़ा ले गए।

यह कार आनंदपुरी निवासी अनिल कुमार की थी। अनिल कुमार ने बताया कि वह जिला परिषद के निकट बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) से पैसे निकालकर KYC करवाने के लिए ग्रामीण बैंक गए थे।

मामले की जांच की जा रही है

इस दौरान उन्होंने कार में ही रकम छोड़ दी थी। और इसी बीच Bike सवार दो अपराधी कार का शीशा तोड़कर पैसे उड़ा ले गए।

इस संबंध में कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी (Uttam Kumar Tiwari) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। भुक्तभोगी ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

Share This Article