बिहार शरीफ में कर्फ्यू , सासाराम में धारा 144 लागू, अमित शाह ने राज्यपाल से की बात

रोहतास में सरकारी स्कूल और मदरसों को चार अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। बिहार शरीफ में कर्फ्यू (Curfew) लागू है। सासाराम में धारा 144 लागू है

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली/पटना: Ram Navami पर बिहार (Bihar) के कई जगह हुए हिंसा (Violence) पर केंद्र सरकार (Central Government) अलर्ट मोड में है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर (Rajendra Arlekar) से बात की।

इस दौरान शाह ने हालात का जायजा लिया और बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। बताया जाता है कि गृहमंत्रालय ने बिहार (Bihar) में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल भेजने का फैसला लिया है। इसके लिए बिहार सरकार ने भी अनुरोध किया था।

बिहार शरीफ में कर्फ्यू , सासाराम में धारा 144 लागू, अमित शाह ने राज्यपाल से की बात- Curfew in Bihar Sharif, Section 144 imposed in Sasaram, Amit Shah spoke to Governor

बिहारशरीफ में रामनवमी के बाद हिंसा हुई

बिहार के बिहारशरीफ और सासाराम (Bihar Sharif and Sasaram) में रामनवमी के बाद हिंसा हुई थी। बिहारशरीफ में पत्थरबाजी और गोलीबारी हुई। इसमें एक की मौत हो गई।

कई घायल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार शाम को हिंसा के बाद यहां 12 राउंड गोलियां चलीं। वहीं, सासाराम में Ram Navami के अगले दिन हुई पत्थरबाजी और आगजनी ने माहौल तनावपूर्ण कर दिया है। शनिवार को यहां बम ब्लास्ट (Bomb Blast) हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

बिहार शरीफ में कर्फ्यू , सासाराम में धारा 144 लागू, अमित शाह ने राज्यपाल से की बात- Curfew in Bihar Sharif, Section 144 imposed in Sasaram, Amit Shah spoke to Governor

125 लोग गिरफ्तार किए जा चुके

हिंसा की इन घटनाओं के बाद अब तक कुल 125 लोग गिरफ्तार (Arrest) किए जा चुके हैं। इनमें 80 बिहारशरीफ से जबकि 25 को सासाराम से पकड़ा गया।

रोहतास में सरकारी स्कूल और मदरसों को चार अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। बिहार शरीफ में कर्फ्यू (Curfew) लागू है। सासाराम में धारा 144 लागू है।

Share This Article