मुंबई Airport पर कस्टम ने 47 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और कोकीन पकड़ी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर सीमा शुल्क विभाग (Custom) की टीम ने बीती रात दो अलग-अलग मामलों में 47 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ (Drugs) बरामद किए हैं।

इनमें पहली कार्रवाई में Custom की टीम को एक फोल्डर (Folder) के कवर में 31.29 करोड़ रुपये की 4.47 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) मिली जबकि दूसरी कार्रवाई में 15.96 करोड़ रुपये मूल्य की 1.596 किलोग्राम कोकीन (Cocaine) कपड़ों की बटनों में छिपाई हुई मिली। इन दोनों मामलों की गहन छानबीन कस्टम की टीम कर रही है।

Drugs के विरुद्ध विशेष मुहिम जारी

Custom Department के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विभाग को मुंबई एयरपोर्ट पर मादक पदार्थ सहित कुछ लोगों के आने की पूर्व सूचना मिली थी।

इसी जानकारी के आधार पर गुरुवार की रात को कस्टम विभाग की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 47 करोड़ रुपये के Drugs बरामद किये हैं।

इस मामले की गहन छानबीन जारी है। अधिकारी ने बताया कि कस्टम विभाग (Custom Department) की ओर से मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष मुहिम जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article