साइबर ठगी करने वाले तीन ठग अरेस्ट

लॉटरी (Lottery) जिताने का झांसा देकर साइबर ठगी (Cyber Fraud) करने वाले तीन ठग को धनबाद (Dhanbad ) की साइबर पुलिस ने अरेस्ट किया है।

Central Desk
0 Min Read

Dhanbad Cyber ​​Police: लॉटरी (Lottery) जिताने का झांसा देकर साइबर ठगी (Cyber Fraud) करने वाले तीन ठग को धनबाद (Dhanbad ) की साइबर पुलिस ने अरेस्ट किया है।

Arrest किए गए आरोपियों में पाथरडीह के राहुल पासवान और सन्नी कुमार उर्फ छोटू के अलावा सुदामडीह नगिना बाजार के अमन कुमार शामिल हैं।

प्रतिबिंब App के जरिए Cyber Police तीनों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया।

Share This Article