पति ने पढ़ाई के लिए पत्नी को भेजा शहर, आशिक के साथ हो गई उड़न ‘छू’, अब…

News Aroma Media
2 Min Read

दरभंगा : दरभंगा (Darbhanga) के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर मोहल्ले में एक पति ने अपनी पत्नी (Wife) को वापस पाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

बता दें की पति ने पत्नी को शहर पढने के लिए भेजा था। जहां से वह अपने आशिक के साथ फरार (Eloped with Lover) हो गई।

पति ने पढ़ाई के लिए पत्नी को भेजा शहर, आशिक के साथ हो गई उड़न 'छू', अब…-Husband sent his wife to the city for studies, flying with lover became 'touching', now…

पति ने लगाई मदद की गुहार

पीड़ित पति ने बहादुरपुर थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार (Ajit Kumar) ने सैदनगर में किराए के मकान में अपने परिवार को रखा था। वे खुद पटना में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।

शादी को हुए 13 साल

दरभंगा में परिवार रखने का उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों की बेहतर पढ़ाई-लिखाई था। अजीत की शादी वर्ष 2010 में हनुमाननगर थाने के पटोरी निवासी रवि मोहन चौधरी (Ravi Mohan Choudhary) की पुत्री गोल्डी कुमारी से हुई थी

- Advertisement -
sikkim-ad

अजीत और गोल्डी (Ajit and Goldie) की दो संतान हैं। इसी दौरान गोल्डी एक लड़के के प्रेम जाल में फंस गई और उसके साथ घर से फरार हो गई।

पति ने पढ़ाई के लिए पत्नी को भेजा शहर, आशिक के साथ हो गई उड़न 'छू', अब…-Husband sent his wife to the city for studies, flying with lover became 'touching', now…

बच्चों और सामान लेकर भागी पत्नी

अजीत ने कहा कि 18 मई को उनकी सास ने फोन कर बताया कि गोल्डी सुबह में अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई। अजीत का कहना है कि उनकी पत्नी जाले निवासी रवि कुमार और प्रत्यूष प्रसाद (Ravi Kumar and Pratyush Prasad) के साथ भाग गई है।

मैं पटना से दरभंगा किराये के मकान पर आया तो देखा कि सभी सामान गायब है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अभी तक पुलिस की तरफ से कोइ कार्रवाई नहीं हुई है।

Share This Article