पलामू: रविवार की देर शाम अपने घर से 500 मीटर दूर मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के सामने बारालोटा चैंपियन चौक के पास तालाब में एक युवती की डेड बॉडी (Dead Body) मिली है। उसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है और वह अपने भाई के साथ किराए के मकान में रह रही थी।
मृतका की पहचान पूर्व DSP दिवंगत भिखारी राम (DSP Late Bhikhari Ram) की पुत्री कंचन कुमारी के रूप में हुई है। युवती मूल रूप से बिहार के बक्सर जिला के सोहनी पट्टी की रहने वाली थी।
2 दिनों से थी लापता
बताया जाता है कि कंचन पिछले 2 दिनों से लापता (Missing) थी। उसकी गुमशुदगी के संबंध में शहर थाना में सन्हा दर्ज कराया गया था। पुलिस और परिजन कंचन की तलाश में जुटे हुए थे।
इसी क्रम में उसके डेड बॉडी तालाब में मिली। सूचना मिलने के बाद शहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए NRMCH में भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवती की मौत कैसे हुई। मृतका के भाई गुड्डू ने बताया कि दो दिनों से घर से कंचन गायब थी, जिसकी लिखित सूचना मोदिनीनगर शहर थाना में दी गई है।
मानसिक रूप से कमजोर भी थी
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा (Inspector Abhay Kumar Sinha) ने बताया कि युवती मानसिक रूप से कमजोर भी थी।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रात के अंधेरे में घर से निकलने के बाद वह तालाब में गिर गई होगी और डूबने से मौत हुई होगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।