जमशेदपुर : बड़ाबांकी तालाब में आज गुरुवार की दोपहर एक गांव वालों ने एक बच्चे का शव (Baby Body) देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।
लेकिन MGM और आजादनगर पुलिस एक-दूसरे का मामला बताकर चुप्पी साधे हुये हैं। सूचना पर दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई थी, लेकिन किसी ने भी शव (Dead Body) को बरामद करने का काम नहीं किया।
आजाद नगर का रहने वाला है बच्चा
मृतक बच्चे की पहचान आजादनगर निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तालाब के आसपास जुट गये। वहीं पुलिसिया रवैये से गांव के लोगों के साथ-साथ लापता परिवार (Missing Family) के लोग भी खासा परेशान हैं।
इसके पहले भी इस तरह की मामला सामने आ चुका है। कई थाना क्षेत्रों में ऐसा होता है जब पुलिस एक-दूसरे का मामला बताकर चुप्पी साधे रहती है।