रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के कांके डैम साइड (Kanke Dam side) से पुलिस ने शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया है।
मृत युवक की (Dead Young Man) शिनाख्त राम नायक के रूप में हुई है। वह मूल रूप से रामगढ़ जिले के रजरप्पा का (Rajrappa of Ramgarh District) रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार युवक का प्रेम-प्रसंग को (Young Man’s Love Affair) लेकर अपने घर में विवाद (Conflict) हुआ था।
वह 11 अक्टूबर से ही घर से लड़ झगड़ कर घर से निकला हुआ था। वह पंडरा के नायक चौक स्थित अपने फुआ के घर में रहता था और कपड़ा के दुकान में काम कर रहा था।
फुआ को बोल कर निकला कि वह घर जा रहा है। लेकिन उसके बाद वह घर भी नहीं गया और ना ही फुआ के घर पहुंचा। मोबाइल और बाइक भी फुआ के यहां छोड़ दिया था।
मामले की जानकारी पुलिस को दी
घर के लोगों ने गुमशुदगी का (Missing) किसी प्रकार का सनहा दर्ज नहीं कराया था।
शनिवार को सुबह स्थानीय लोगों ने कांके डैम में एक तैरता हुआ शव (Dead Baody) देख कर मामले की जानकारी (Information) पुलिस को दी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया
जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर (scene) पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के (Post Mortem) लिए RIMS भेज दिया ।
शव (Dead Party) पानी में रहने की वजह से पूरी तरह से सड़ चुका था। पंडरा ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का (Case Love Affair) प्रतीत होता है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शरीर में किसी प्रकार का निशान नहीं मिला है।