रांची में मोमेंट्स रिसॉर्ट & रेस्टोरेंट से बरामद हुई डेड बॉडी, पुलिस कर रही जांच

News Alert
1 Min Read

रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के मोमेंट्स रिसॉर्ट एंड रेस्टोरेंट (Moments Resort & Restaurant) के एक कमरे से संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति का शव (Dead Body) बरामद किया है। मृत व्यक्ति की शिनाख्त छपरा निवासी अभय प्रताप सिंह (60) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार लूपिन (Pharmaceutical company) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की यहां पार्टी थी। सभी कर्मचारी लूपिन कंपनी के थे। मृतक अभय प्रताप सिंह भी बिहार से रांची पार्टी में शामिल होने आया था।

शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले

तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह (OP in-charge Meera Singh) ने कहा कि कई बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला अत्यधिक शराब का सेवन करने से मौत का प्रतीत होता है।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem report) आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा होगा। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया है।

TAGGED:
Share This Article