रांची: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए चार दिन के 24 अप्रैल को बेंगलुरु जाएंगे।
रविवार को प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने दी
यह जानकारी रविवार को प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक (Shiv Poojan Pathak) ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष 24, 25, 26 और 27 अप्रैल को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बेंगलुरु में आयोजित रोड शो, प्रेसवार्ता और रैली (Press Conference and Rally) आदि काे संबोधित करेंगे।