दिल्ली के झुग्गी में रहने वालों को मिला सपनों का घर

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: Delhi (दिल्ली) के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप (Landless Camp)में रहने वाले झुग्गी वासियों  (Slum Dwellers) को बुधवार को PM नरेंद्र मोदी फ्लैट की चाबी सौंपेंगे। यह फ्लैट गोविंदपुरी इलाके के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन  (Police Station) के पास बनाए गए हैं, जिनकी संख्या 3024 है, जो 345 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

देखने में फ्लैट काफी सुंदर

दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान PM नरेन्द्र मोदी गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों (Slum Dwellers) को फ्लैट सौंपेंगे। आज केवल 575 लोगों को फ्लैट मिलेगा।

ये फ्लैट दो कमरों का बनाया गया है, जिसकी संख्या 3024 है। इन फ्लैट्स को बनाने में 345 करोड़ की लागत आई है। देखने में फ्लैट काफी सुंदर हैं। फ्लैट पाने वाले लाभार्थी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

DDA के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यहां 20 टावर बने है। यह पांच ब्लॉक में बटा हुआ है। इसमें तीन पार्क है। जिसमें बच्चे खेल सकते है। 3024 फ्लैट में पावर लाइट है। पीने के लिये बोरिंग की फीटिंग की गई है।

हम भाजपा का  करते हैं धन्यवाद

लाभार्थी सूरजमुखी ने बताया कि वह सन 1980 से झुग्गियों में रह रही थी। पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हुई है। हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि में फ्लैट मिल रहा है। वहीं लाभार्थी सोनू ने बताया कि हमें फ्लैट मिल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हमने ऐसा सोचा भी नहीं था कि ऐसा फ्लैट मिलेगा। हमने अपनी पूरी जिंदगी झुग्गी (Slum) में बिताई। अब कम से कम हमारे बच्चे झुग्गी (Slum)  में अपना जीवन नहीं बितायेंगे। सोनू ने कहा कि यह फ्लैट हमें PM मोदी और सांसद रमेश बिधूरी की वजह से मिला है। हम भाजपा का धन्यवाद करते हैं।

3024 फ्लैट बनाए गए

उल्लेखनीय है कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी वार्ड में तीन झुग्गी बस्तियां हैं जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। वे लोग लंबे समय यहां रह रहे हैं। उन्हीं झुग्गी वासियों के लिए गोविंदपुरी इलाके में बहुमंजिला इमारत बनाई गई है, जिसमें 3024 फ्लैट बनाए गए हैं, जिन्हें PM लाभार्थियों को सौंपेंगे।

Share This Article