देवघर DC ने श्रावणी मेले की तैयारी का लिया जायजा

Central Desk
1 Min Read

देवघर: आगामी 14 जुलाई से शुरु हो रहे श्रावणी मेला (Shravani Mela) की तैयारियों का जायजा रविवार को अधिकारियों ने लिया।

DC मंजूनाथ भजंत्री, SP सुभाष चंद्र जाट समेत देवघर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कांवरिया पथ (Kanwaria Path) का मुआयना किया।

10 जुलाई तक सभी तैयारी पूरी करने का आदेश दिया गया

श्रावणी मेला को देखते हुए मेला क्षेत्र और कांवरिया रूट लाइनिंग (Route lining) के सभी सड़कों समेत पेयजल सुविधाओं पर काम तेजी से किया जा रहा है।

निरीक्षण के बाद DC ने बताया कि सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। सभी संबंधित विभागों को 10 जुलाई तक सभी तैयारी पूरी करने का आदेश दिया गया है।

Share This Article