देवघर में ट्रक ने कावड़ियों से भरी कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित झरी पुल के पास एक ट्रक ने कावड़ियों से भरी कार को टक्कर मार (Road Accident) दी। जिसमें दो की मौके पर ही मौत (Death) हो गयी, जबकि दो की स्तिथि गंभीर है।

हजारीबाग के थे मृतक

मृतकों में हजारीबाग के इमली कोठी निवासी सगे भाई संतोष केसरी और दीपक केसरी शामिल हैं। जबकि घायलों में रिशू केसरी और सूरज केसरी शामिल हैं।

भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे सभी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर बाबा धाम पहुंचे थे। यहां भगवान भोले पर जल चढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे थे।

इसी दौरान गुरुवार सुबह करीब तीन बजे कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कावड़ियों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।

घायलों का इलाज जारी

घटना की सूचना के बाद पाकर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ले गये। जहां चिकित्सकों ने दोनों कावड़ियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article