मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त (DDC) मेघा भारद्वाज (Megha Bharadwaj) ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय प्लस टू उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय चैनपुर का औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया।
इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय (Kasturba Vidyalaya) की कुछ मामूली समस्याओं (Minor Problems ) को शीघ्र निदान की बातें कही।
उन्होंने छात्राओं के लिए खेल मैदान (sports ground) एवं विद्यालय के बिरसा हरित योजना (Birsa Green Scheme) को स्वीकृति देते हुए स्कूल परिसर में पौधरोपण (plantation) कराने का निदेश चैनपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
उप विकास आयुक्त छात्रावास की समस्याओं को भी दूर करने का निर्देश दिया
उप विकास आयुक्त ने विद्यालय में संचालित नवीं कक्षा की छात्राओं से भी मिली, जो टेस्ट परीक्षा दे रही थी। उन्होंने छात्रावास (Hostel) में रह रही छात्राओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं (Problems) को जाना।
इस दौरान उन्होंने छात्रावास (Hostel) की समस्याओं (Problems)को भी दूर करने का निर्देश (Directed) दिया।