नई दिल्ली: Delhi के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) कुछ घंटों के लिए जमानत पर बाहर आये।
मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने 7 घंटे के लिए जमानत दे दी थी।
इसके बाद आज सुबह सिसोदिया तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से अपने आवास आये। हालांकि, सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाना पड़ा। जमानत के बावजूद बीमार पत्नी से सिसोदिया नहीं मिल सके।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए सशर्त जमानत दे दी
बताया जाता है कि मनीष सिसोदिया की पत्नी को तबीयत बिगड़ने पर लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल (Loknayak Jayaprakash Hospital) ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सिसोदिया को कोर्ट ने बीमार पत्नी से मिलने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए सशर्त जमानत दे दी थी।
Mobile और Internet नहीं करेंगे इस्तेमाल
कोर्ट ने शर्त रखी कि सिसोदिया अंतरिम जमानत के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे।
परिवार के अलावा किसी से बात नहीं करेंगे। Mobile और Internet का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
बता दें कि सिसोदिया ने पत्नी की खराब सेहत का हवाला देते हुए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग की थी। लेकिन ED ने अंतरिम ज़मानत अर्जी का विरोध किया था।